चिकित्सा विभाग के टेंडरों में घोटाले को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की
चिकित्सा विभाग के टेंडरों में घोटाले को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की
सेवा में श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय जी जिला चित्तौड़गढ़ विषय कानूनी कार्यवाही चाहने हेतु महोदय जी उपरोक्त विषय मैं निवेदन है कि श्री सांवरिया जी राजकीय चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ मैं कलेवा पोषण योजना के अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं को टेंडर दिया जाता है जिसमें विगत 2 वर्ष से एक ही समूह की महिला व उसके पति द्वारा गलत तरीके से अलग-अलग समूह में जुड़कर टेंडर ले रहे हैं सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए इस प्रकार का षड्यंत्र रच कर लाभ प्राप्त कर रही है चिकित्सालय के सांवरिया चिकित्सालय एवं महिला बाल चिकित्सालय अधिकारीगण भी इसमें लिखते हैं पीएमओ द्वारा भी कोई निष्पक्ष जवाब नहीं दिया जाता है और सिर्फ आश्वासन दिया जाता और कार्य का डरा वैसा ही बना हुआ है सारा काम साठ घाट से चलाता है और कई निर्दोष महिलाओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाता है और मनमाने तरीके से कार्य किया जाता है महिलाओं के साथ दबाव बनाकर कार्य करवाया जाता है चिकित्सालय के अधिकारी भी इसमें शामिल है जिस समूह से जुड़कर टेंडर लिया है उस समूह की महिलाओं को कुछ भी पता नहीं गुपचुप तरीके से टेंडर जारी कर उठा लिया जाता है और किसी भी प्रकार से आम जनता को लाभान्वित नहीं कर रहे हैं और अधिकारियों की मिली भगति से सिर्फ एक ही व्यक्ति को टेंडर दिया जाता है की जहां से टेंडर स्वीकृति होती हैं वहां से लेकर टेंडर जारी होने तक की गतिविधियों मैं सभी संदीप है टेंडर अनुचित तरीके से किया गया मैं स्वयं के लाभ के चलते किसी अन्य को टेंडर नहीं देकर महिला वह उसके पति द्वारा टेंडरटेंडर लिया जा रहा है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त टेंडर की पुख्ता उच्च अधिकारी से जांच कर टेंडर निरस्त किया जावे व दोषी व्यक्ति के खिलाफ कारवाही करवानी की कृपा करावे अन्यथा स्वयं सहायता समूह की सारी महिलाओं द्वारा आंदोलन वह धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी 1 श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौड़गढ़ 2 श्रीमान अधिकारी महोदय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़, 6समूह को लेकर सांवरिया जी चिकित्सालय मैं गए थे मनोज गोयल के पास मनोज गोयल ने कहा कि यह फार्म महिला बाल विभाग वहां पर मिलता है फिर हम महिला बाल विभाग गए थे वहां पर राकेश जी तवर इससे फार्म के लिए पूछा तो उन्होंने मना कर दिया कि यह हमारे पास नहीं मिलता है यह कलेक्ट्री ऑफिस पर मिलता है फिर हम वापस कलेक्ट्री ऑफिस के पास गए थे परिचित मैडम के पास गए थे मैडम ने कहा की हमारे यहां ग्रामीण के ही फार्म मिलते हैं शहरी के फार्म राकेश जी तंवर के पास मिलते हैं राकेश जी तवर के पास वापस गए उसने साफ मना कर दिया हमारे पास कोई फार्म नहीं है फिर हम वापस समूह को लेकर सांवरिया जी चिकित्सालय दिनेश वैष्णव के पास गए दिनेश वैष्णव ने कहां की कि मेरे पास कोई फोन नहीं मिलता है और उसने कहा कि कलेक्ट्री में जाकर शिकायत भी कर दो फिर भी मेरे पास नहीं है फार्म है प्रशासन हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है इधर से उधर गुमराह कर रहे हैं ताकि जो पहले चला रहा है उसे को टेंडर दिया जा रहा है और दूसरे को समूह के ऊपर टेंडर नहीं दिया जा रहे हैं इधर से उधर घूम रहा किया जाता है हर वक्त प्रशासन हमारी नहीं सुनता है 2 दिन के अंदर तो हम 7 तारीख को भूख हड़ताल पर सभी महिलाएं एकत्रित होकर कलेक्ट्री ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल करेगी 70 महिलाएं सभी आएगी सभी समूह की महिलाएं उपस्थित होगी