बाल विवाह के बाद ससुराल जाने से मना किया तो बेटी से दुष्कर्म किया

मंगलवार 18 अक्टूबर 2022
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
गंगरार /चित्तौड़गढ़
रिश्ते को तार-तार करने वाला शर्मसार मामला आया सामने नाबालिग बालिका ने अपने ही पिता के खिलाफ 3 साल से दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दी और अपने 2 साल पूर्व उसकी शादी करा दी थी उसके ससुराल में रहने से मना करने पर वह वहसीपन पर उतर आया ! गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय बालिका ने सोमवार को स्कूल में अपने शिक्षक को पिता द्वारा दुष्कर्म करने की जानकारी दी शिक्षक ने बाल कल्याण समिति चित्तौड़गढ़ में सदस्य एडवोकेट रमेश चंद्र दशोरा को सूचना दी जिला मुख्यालय से कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन और चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह गायत्री शर्मा व शोभा गर्ग आदि टीम स्कूल पहुंची बालिका से काउंसलिंग की इसके बाद टीम बच्ची को लेकर गंगरार थाने में पहुंची एसएचओ मीणा ने लिखित रिपोर्ट के बाद आरोपी पिता के खिलाफ भादवि की धारा 376, 376( 2)(च)( छ) और 5/6 पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान स्वयं के जिम्मे किया रिपोर्ट में आरोपी पिता द्वारा बच्ची के साथ करीब साढे 3 साल से यौन शोषण करने का खुलासा हुआ उसने गत रात भी मा वे भाई के सो जाने के बाद उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया व्यथित होकर अगले दिन स्कूल में टीचर को पूरी घटना बताई
मां बाप के झगड़े से 6 साल ननिहाल में रही लौटी तो 2 साल पहले बाल विवाह करा दिया
पीड़िता मां-बाप की इकलौती बेटी है एक भाई है 10 साल पहले पति के साथ झगड़े के कारण मां दोनों बच्चों को लेकर पीहर आ गई थी बच्चे करीब 6 साल ननिहाल में रहे वर्ष 2018 में वह किसी शादी में गांव आए तो पिता ने अच्छे से बात की तो मां- दोनों बच्चे गांव आकर पिता के साथ रहने लगे कुछ समय बाद ही पिता उसके साथ गलत काम करने लगा मां बाप ने 20 नवंबर 2020 को उसकी शादी करा दी थी लेकिन पति को पसंद नहीं करने से ससुराल नहीं जाना चाहती थी पिता जबरन दबाव डाल कर वहां भेजते थे कई बार मना किया तो उसके साथ मारपीट की धमकाया की ससुराल नहीं गई तो मैंरे साथ गलत काम करना पड़ेगा पिता करीब साड 3 साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था