सर्वसम्मति से निर्विरोध रामस्वरूप बैरवा को मालपुरा टोडारायसिंह का बैरवा समाज ने अध्यक्ष बनाया

सर्वसम्मति से निर्विरोध रामस्वरूप बैरवा को मालपुरा टोडारायसिंह का बैरवा समाज ने अध्यक्ष बनाया

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7

संवाददाता देवी लाल बैरवा जयपुर

मालपुरा टोंक l अखिल भारतीय बैरवा महासभा शाखा मालपुरा टोडारायसिंह अध्यक्ष के चुनाव की मीटिंग रामनिवास, लादूराम जी पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता मे आयोजित हुई l जिसमें राधेश्याम गोपालपुरा-निवाई, रामनारायण कचोलिया, प्रभु लाल करीला, रामदयाल गोठवाल गुन्दलिया रघुनाथपुरा, गोपाल राजपुरा, बालूराम कुंडली, रामेश्वर चोरू, बजरंग लाल भवन माधोगंज, राम अवतार स्याह, रामप्रसाद मलिकपुर, शंकर आटोली, रामसहाय धोली खेड़ा, कानाराम सरदारपुरा, प्रकाश मलिकपुर, रामनिवास गणेशपुरा सहित सभी ठेकेदारों ने मीटिंग में हिस्सा लिया l

मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष बजरंग लाल स्याह भीलवाड़ा, पूर्व अध्यक्ष नारायण बीड गनवर, बहुजन समाज पार्टी टोंक के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बैरवा, पूर्व सरपंच मोर, टोडारायसिंह -मालपुरा विधानसभा अध्यक्ष भंवर लाल बैरवा, कैलाश दोराई, गोकुल पथराज, रामजीलाल दत्तोब, शंकर महाराज निमेड़ा, बीएसपी ब्लाक सचिव मालपुरा मनीष कुमार सिन्धोलिया, पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार कोटडी- कुहाडा बुजुर्ग, उपाध्यक्ष प्रधान, सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य वरिष्ठ बैरवा समाज के लोग उपस्थित हुए पूर्व के दोनों पूर्व के बजरंग लाल स्याह व बनवारी लाल मेहरू दोनों से बैरवा समाज की धर्मशाला का हिसाब किताब करने के लिए 21 लोगों की कमेटी बनाई गई जिसके बाद अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुनाव कराए जाने को लेकर मीटिंग में उपस्थित सभी बैरवा समाज के जनप्रतिनिधि वरिष्ठ लोगों ने बैरवा समाज की प्रगति के लिए अपना पक्ष रखा जिसके जिसके बाद सर्वसम्मति से रामस्वरूप बैरवा सूरजपुरा निवासी को टोडारायसिंह मालपुरा का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया जिसके बाद मिठाई वितरण की गई l

बैरवा धर्मशाला व बैरवा छात्रावास का निर्माण करने हेतु लोगों की ओर से बैरवा समाज के लोगों की ओर से डॉक्टर श्याम सुंदर बैरवा सहित बैरवा समाज के कई वरिष्ठ लोगों ने एक ही दिन में ₹ 7 लाख का चंदा दिया सभी लोगों में नए अध्यक्ष को लेकर खुशनुमा माहौल तैयार हुआ अम्बेडकर जयन्ती पर बैरवा छात्रावास का निर्माण करने का फैसला लिया गया सभी बैरवा समाज के लोगो ने छात्रावास की जगह का जायजा लेकर अम्बेडकर जयन्ती छात्रावास की जगह पर ही करने का निर्णय लिया गया इस दोहरान टोंक जिले से कई गणमान्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।