दलित युवकों पर किया जानलेवा हमला, थाने में हुआ मामला दर्ज

दलित युवकों पर किया जानलेवा हमला, थाने में हुआ मामला दर्ज

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर के बस स्टैंड पर सोमवार रात को दो युवकों ने दलित युवकों पर किया जानलेवा हमला थाने में की रिपोर्ट सुपुर्द। रिपोर्ट में पीड़ित जतीन बैरवा पुत्र भंवर लाल बैरवा एवं तुषार खटीक पुत्र छीतर लाल खटीक निवासी बंगाली कॉलोनी, देवली ने बताया की सोमवार को समय सांय 7.30 से 8.00 बजे के करीब पीड़ित रोजाना की तरह बस स्टेण्ड पर चाय पीने गये। चाय पीकर मोनू पोहे वाले के वहां खड़े थे और बात कर रहे थे तभी अचानक अनिल ग्वाला देवली एवं धर्मा साहू निवासी देवली आये और दोनो व्यक्ति आते ही बोले तुम्हारे से कुछ बात करनी है।

बस स्टेण्ड नीलकण्ड महादेव धर्मशाला में चलो तो अनिल ग्वाला व धर्मा साहू हमे धर्मशाला मे ले गये और अन्दर से कमरे के ताला लगा दिया और पीड़ित जतीन के धर्मा साहू ने लोहे के पाईप से हाथ, पेर, मोर, कमर पर मारी जिससे जतीन के पूरे शरीर पर गम्भीर चोटे आई और लील जम गयी तथा अनिल ग्वाला ने तुषार के पेर व घुटने पर लोहे की चेन से मारी जिससे पीड़ित के घुटने व पेरो में काफी गहरा घाव हो गये और खून बहने लग गया। पीड़ितों के शोर शराबे से वहां काफी भीड एकत्रित हो गयी। वहां मोजूद लोगो ने उक्त कमरे का गेट खुलवा कर पीड़ितों को बाहर निकलवाया। वही उक्त आरोपी धर्मा साहू एवं अनिल ग्वाला ने पीड़ितों को जाति सूचक शब्दो से अपमानित करते हुए कहा की तुम चोरिया करते हो और बोले तुम्हे में थाने में लेकर चलता हूँ और पीड़ितो के साथ गाली गलोच करते हुये दुबारा लात घुसो से मारपीट करना शुरू कर दिया जिस पर लोगो ने पुनः बीच बचाव कर छुडवाया। इधर देवली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक करेंगे।