चिकित्सकों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान की मांग पर चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा व अस्पताल की संपत्ति के नुकसान के लिए बनाए गए राजस्थान चिकित्सा परिचर्या सेवाकर्मी चिकित्सा परिचर्या अधिनियम 2008 आदि के विधायकों में एसओपी की पालना सुनिश्चित करने की मांग को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवली की ओर से जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक के नाम देवली एसडीओ दुर्गा प्रसाद मीणा, डीएसपी सुरेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में बताया कि चिकित्सकों की लापरवाही की एफआईआर से पहले राजस्थान सरकार के गृह विभाग की जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार चिकित्सक की लापरवाही की जांच करने व अस्पताल में उपचार के दौरान होने वाली मौत पर परिजनों, अन्य असामाजिक लोगों की ओर से किए जाने वाले धरना व प्रदर्शन, दलाली विधायक गत 20 जुलाई 2023 राजस्थान विधानसभा में पारित हो चुका है। इसमें 24 घंटे के भीतर अंतिम संस्कार का प्रावधान है। वही इस एसओपी की पालना से अस्पताल में राजकार्य में बाधा नहीं होगी। इसके अलावा चिकित्सा सेवाएं 24 घण्टे संचालित रहेगी। लिहाजा विधेयक तथा एसओपी की पालना सुनिश्चित करने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवली की ओर से जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम चिकित्सकों ने देवली एसडीओ दुर्गा प्रसाद मीणा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने में आईएमए देवली के अध्यक्ष अनंत जैन, सचिव गौरव व्यास, ट्रेजरार केके सिंहल, राजकुमार गुप्ता, सुधीर माथुर समेत कई चिकित्सक मौजूद थे।