देवली थाने में व्यवहारिक प्रशिक्षण ले रहे सीआईएसएफ के अधिकारी

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। देवली पुलिस थाने में सीआईएसफ के उप निरीक्षक भी व्यवहारिक प्रशिक्षण ले रहे हैं। देवली थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा एवं ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देशों के तहत सीआईएसएफ के अधिकारियों को पुलिस व्यावहारिक प्रशिक्षण दे रही है फिलहाल देवली में सीआईएसफ के दो उपनिरीक्षक देवाशीष ग्वाला एवं एंजानथंग डब्ल्यू शितिरी नामक अधिकारी देवली पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू हो रहे हैं। एएसआई दिलीप सिंह एवं हेड कांस्टेबल संदीप यादव ने बताया कि दोनों अधिकारी व्यवहारिक प्रशिक्षण के तहत पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था, गस्त व्यवस्था, धार्मिक त्यौंहार पर पुलिस द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के साथ ही जुलूस, रैली, आम सभाओं, धरना, प्रदर्शन में पुलिस प्रबंधन, तफ्तीश कार्य, अनुसंधान में तकनीकी विदायें, थाने का रखरखाव, रिकॉर्ड रूम, फरियादियों की समस्याओं को सुनना, पुलिस द्वारा किए जा रहे के तहत नवाचार ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र व सुरक्षा सखी के साथ ही सीएलजी मेंबर्स व शांति समिति के द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस व्यवस्था, पुलिस द्वारा की जाने वाली नाकाबंदी के साथ ही अपराधियों के साथ पुलिस का व्यवहार, थाने में आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस का व्यवहार तथा महिला अत्याचार, बाल विवाह, बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की भूमिका का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 15 दिन के पश्चात सीआईएसएफ के दो दूसरे अधिकारियों को भी देवली थाने में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीआईएसएफ के अधिकारी उप निरीक्षक देवाशीष ग्वाला व एंजानथंग डब्ल्यू शितिरी ने कहा कि सीआईएसएफ कि प्रशिक्षण के बाद पुलिस का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी अपने आप में एक अलग दुनिया का एहसास कराता है हम देवली थाने की कार्यप्रणाली को देखकर अपने आप को गर्वित महसूस कर रहे हैं।