जीवन में कभी भी गर्भपात न करावे : शाशन दीपक आदित्य मुनि जी महाराज साहब
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
4 सितंबर
( वर्षावास में 8 मासखमण के साथ तपस्याओं का ठाठ लगा हुआ है)
बड़ीसादड़ी साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब के शिष्य शासन दीपक श्री आदित्य मुनि जी महाराज साहब श्री अटल मुनि जी म.सा. श्री हिमांशु मुनि जी म.सा.श्री उदित मुनि जी म.सा. श्री जयप्रभ मुनि जी म.सा.आदि ठाणा 5 का वर्षावास समता भवन में चल रहा है समता प्रवचन हाल में आयोजित धर्म सभा पर्युषण पर्व के तीसरे दिन शाशन दीपक आदित्य मुनि जी म सा ने फरमाया कि जीवन में कभी भी गर्भपात नही कराने की प्रेरणा दी कहां की सभी को जीवन में तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए जीवन में कभी भी गर्भपात नहीं करूंगा नहीं करवाऊंगा करने वाले को कभी अनुमति नहीं दूंगा पूरे देश में गर्भपात की समस्या एक भयंकर रूप ले रही है जो भी इंसान जन्म लेता है वह अपने शुभ कर्मों से आगे बढ़ता है शाशन दीपक आदित्य मुनि जी महाराज साहब ने धर्म सभा मे 1000 से अधिक श्रावक श्राविकाओं को खड़ा कर जीवन में कभी भी गर्भपात न कराने की प्रतिज्ञा दिलाई धर्म सभा राम गुरु के जयकारों से गूंज उठा जयप्रभ मुनि जी महाराज साहब ने अंतगढ़ सूत्र का वाचन किया समता युवा संघ सरक्षक धनपाल मेहता ने बताया कि आज धर्म सभा में 85 तेले के पच्चखाण हुए साथ ही बड़ी तपस्या में अंजू लोढ़ा के 35 उपवास सुधा मेहता 28 उपवास आशीष मेहता 7 उपवास मीना रांका 6 उपवास राकेश मेहता 6 उपवास की तपस्या गतिमान है ज्ञानचंद डांगी मीना मेहता ने 3 की तपस्या के साथ 8 की तपस्या के पच्चखाण लिए अब तक संपन्न हुई तपस्या* चंदनबाला मेहता 31 उपवास सुनीता मेहता के 31 उपवास सरोज मेहता 31 उपवास पवन कुमार नलवाया 31 उपवास विजय कुमार सांड 30 उपवास क्षेमलता भंडारी 30 उपवासआदर्श मारू के 15 उपवास ज्ञान चंद डांगी के 9 उपवास स्नेहलता डांगी 9 उपवास निकिता मेहता 9 उपवास सुमित जारोली 9 उपवास हंसा मूनेत 9 उपवास पवन नलवाया 8 उपवास किरण रांका 8 उपवास दिनेश मेहता 8 उपवास आयुषी नलवाया 8 उपवास आशीष पोरवाड़ 9 उपवास सुनील मेहता 8 उपवास नरेंद्र रांका 5 उपवास अर्चना कंठालिया 5 उपवास श्रेया भंडारी 5 उपवास वीनू मेहता 5 उपवास सीमा मेहता 5+5 उपवास दिशी मेहता 5 उपवास मोनिका मारू 5 उपवास मनाली मेहता 5 उपवास अल्का मारु 5 उपवास
एकासन के मासक्षमण संपन्न
विजया मेहता राकेश दशोरिया सरोज दशोरिया पुष्पेंद्र झाला मीना मेहता मीना रांका 180 से ज्यादा तेले तप संपन्न हो चुके है। ओर भी गुप्त तपस्याएं गतिमान है धर्म सभा का संचालन साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष राजमल भंडारी ने किया