मेवासा ग्राम में हुआ प्राण प्रतिष्ठा का त्रिदिवसीय भव्य आयोजन
संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
12 मई
निम्बाहेड़ा अरनोदा ग्रामपंचायत के मेवासा ग्राम में चामुंडा माता (खेड़ा खूंट) माता एवं भैरव नाथ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समस्त ग्राम वासियों द्वारा त्रिदिवसीय भव्य आयोजन कर की गई ।आयोजन के सह आचार्य सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि गांव की प्राचीन व ऐतिहासिक बावड़ी से कलश यात्रा प्रराम्भ की गई जो गांव में विभिन्न मार्गों से होती हुई माताजी एवं भेरुजी के स्थान तक पहुंची । ग्राम के प्रमुख ठाकुर शैलेंन्द्र सिंह हेमेंद्र सिंह महेंद्र सिंह शक्तावत अंकित नारानीवाल के नेतृत्त्व में तीन दिवसीय यज्ञ समस्त ग्रामवासियो की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ आचार्य सूर्य प्रकाश ,उपाचार्य कालू शर्मा अनिल शर्मा एवम दीपक शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया जिसमे अनेक जोड़ो ने भाग लिया ।जिसमे प्रथम दिवस कलश यात्रा मंडप प्रवेश सर्व स्थापित देवता पूजन द्वितीय दिवस नूतन मूर्ति अधिवास देवकुंडात्मक यज्ञ तृतीय दिवस मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवम पूर्णाहुति सम्मान हुई समस्त सृष्टि एवम जीव मात्र के कल्याण की कामना की कार्यक्रम के समापन के पश्चात महाप्रसाद ग्रहण किया गया । शंभू लाल हेमंत चारणअंबा लाल रतनलाल नयन शिवम प्रजापतशंभू लाल शर्मा गोविंद सेन सुरेश साहू माधवदास श्याम लाल जगदीश कन्हैया लाल भील समस्त ग्रामवासियो का सराहनीय योगदान रहा ।