सेमलिया खेत पर काम कर रहे किसान को काटा सांप ने। हुई मौत

सेमलिया खेत पर काम कर रहे किसान को काटा सांप ने। हुई मौत
मृतक बालकिशन डांगी सेमलिया

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा  

23 जुलाई 

बड़ीसादड़ी,।बालकिशन s/o जमनालाल डांगी निवासी सेमलिया पोस्ट लक्ष्मीपुरा तहसील बड़ीसादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ का खेत पर कृषि कार्य करते समय जहरीले सांप के काटने से सोमवार सुबह 9 बजे मृत्यु हो गई। बालकिशन खेत पर कृषि कार्य से गया था।लोटकर आया तो परिवार को बताया कि उसे जहरीले सांप ने काट लिया है। घरवालों को पता चला तो चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। बड़ीसादड़ी तहसील निवासी सेमलिया में सोमवार को खेत पर काम करने के दौरान सांप के काट लेने से किसान की मौत हो गई। मामला बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र का है। यहां सोमवार की सुबह गांव सेमलिया निवासी किसान बालकिशन उम्र 40 वर्ष खेत पर काम करने के लिए गया था। तभी उन्हें सांप ने काट लिया। उसने घर आकर बताया कि उसे सांप ने काट लिया है। ये पता चलते ही परिजन बालकिशन को इलाज के लिये बड़ीसादड़ी के लिये लेकर निकले। बड़ीसादड़ी झाला मन्ना चौराहा पहुंचने तक बालकिशन बेसुध हो गया। इलाज के लिये डाक्टर के पास पहूंचे तो डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद बालकिशन को मृत घोषित कर दिया।