जैन दिवाकर महिला कमल गौ सेवा समिति महिलाएं भी आगे आई हरियालो राजस्थान पौधारोपण कार्यक्रम में
निंबाहेड़ा।जैन दिवाकर महिला कमल गौ सेवा समिति निंबाहेड़ा के तत्वाधान में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत महिला सदस्यों के द्वारा शहर के विभिन्न भागों में पौधारोपण किया गया ।

जैन दिवाकर महिला कमल गौ सेवा समिति महिलाएं भी आगे आई हरियालो राजस्थान पौधारोपण कार्यक्रम में
निंबाहेड़ा।जैन दिवाकर महिला कमल गौ सेवा समिति निंबाहेड़ा के तत्वाधान में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत महिला सदस्यों के द्वारा शहर के विभिन्न भागों में पौधारोपण किया गया ।
इस कार्यक्रम का आरम्भ कल दिनाक 21 जुलाई अपरान्ह 4.00 बजे शांतिनगर, कालिका गैस एजेंसी के पीछे मारू भवन के पास रखा गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जे के सीमेंट के सी एस आर हेड मनीष शर्मा, आई आर विभाग के भुवनेश कुमार श्री वर्धमान जैन स्थानक वासी संघ के मंत्री गिरीश श्रीमाल, कोषाध्यक्ष कोमल सिंह जारोली उपस्थित थे । उल्लेखनीय हैं कि सामाजिक सुरक्षा सहभागिता के तहत जे के सीमेंट द्वारा आस पास के क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा रहा हैं, इसी क्रम मे जैन दिवाकर महिला कमल गौ सेवा समिति के आग्रह पर जे के सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल के निर्देश पर समिति की सदस्यों को सहायता कर शहर के विभिन्न भागों मे पौधारोपण कार्य के लिए प्रेरित किया । एक पौधा मां के नाम के तहत सुश्रावक धर्मेन्द्र डिम्पल मारू ने अपनी माता श्रीमति रोशन देवी मारू के हाथों से पौधा लगवाया । इस अवसर पर जैन दिवाकर महिला कमल गौ सेवा समिति की अध्यक्ष अनिता पगारिया, मंत्री रुचि मारू, कोषाध्यक्ष गुणबाला डांगी व समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे मे जानकारी प्रदान की । शहर के विभिन्न भागों में पौधारोपण के क्रम में अटल नगर में पूर्व पार्षद महावीर गोखरू व तरुणा गोखरू की उपस्तिथि मे पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर कमल गौ शाला के मंत्री अजीत जैन, अनिल पगारिया, कमलेश दुघड़, विमल कोठरी, बलवंत लुनावत,राजेश गांधी, उमाकांत मिश्रा, राम लाल बोड़ाना व बड़ी संख्या मे क्षेत्र वासी उपस्थित थे । अंत मे धर्मेंद्र डिंपल मारू परिवार द्वारा सभी को अल्पाहार करवा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।