केंद्रीय शिक्षा मंत्री और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया शैलेन्द्र सोलंकी (शेलू) को सम्मानित

24 मई
चित्तौड़गढ़ केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत उड़ीसा में आयोजित हुए युवा संगम कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ शहर के गांधी नगर निवासी शैलेन्द्र सोलंकी ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 9 दिनों तक उड़ीसा की कला संस्कृति, रहन सहन, खान पान, पहनावे को जानते हुए राज्य का भ्रमण किया। कार्यक्रम के समापन पर भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने शैलेन्द्र को प्रशस्ति पत्र एवं प्रभु जगन्नाथजी का पटचित्र देकर सम्मानित किया। शैलेन्द्र ने बताया कि 15 मई से शुरू हुए युवा संगम कार्यक्रम में उड़ीसा पहुंचने पर आईआईटी भुवनेश्वर के निदेशक श्रीपद कर्मालकर सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उड़ीसा भ्रमण के दौरान राजस्थानी दल ने पुरी स्थित जगन्नाथ धाम, सूर्य मंदिर कोणार्क, इंडियन ऑवल की पारादीप रिफाइनरी, लिंगराज मंदिर, आईसीएमआर के आर.एम.आर.सी. बी. बी. सेंटर, ट्राइबल म्यूजियम सहित अन्य स्थानों का भ्रमण किया ।