राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजी) जयपुर के प्रांतीय आह्वान पर आज ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा जिले की सभी 11 पंचायत समिति मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

*प्रेस नोट*
*वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन*
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजी) जयपुर के प्रांतीय आह्वान पर आज ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा जिले की सभी 11 पंचायत समिति मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया
पंचायत समिति दौसा में *जिला अध्यक्ष मोहन लाल सैनी के नेतृत्व में धरना दिया गया*
राजस्थान में समस्त ग्राम विकास अधिकारी माननीय पंचायत राज मंत्री के स्वयं द्वारा हस्ताक्षरित लिखित समझौता लागू करवाने के लिए दिनांक 30 जून 2022 से वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन चला रहे हैं जिसमें आज के धरने से पूर्व 30 जून से निर्माण श्रमिकों के सत्यापन की प्रक्रिया का पूर्ण बहिष्कार कर रहे हैं तथा 11 जुलाई 2022 को जिला मुख्यालय पर काले कपड़े पहनकर जन आक्रोश रैली का आयोजन कर जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के माध्यम से अपना मांग पत्र राजस्थान सरकार को भेज चुके हैं आज से राजस्थान के समस्त ग्राम विकास अधिकारी *निर्माण श्रमिकों के सत्यापन के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना , स्वच्छ भारत मिशन व स्वामित्व योजना का पूर्ण बहिष्कार करेंगे* उसके बाद भी अगर सरकार ने लिखित समझौते पर सहानुभूति पूर्वक तरीके से विचार करके उनके वाजिब मांगे नहीं मानी एवं तदनुसार आदेश प्रसारित नहीं किए गए तो 27 जुलाई 2022 से सभी ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा ट्विटर अभियान चलाया जाएगा तथा
*1 अगस्त 2022 को समस्त जनप्रतिनिधि , अधिकारी , आमजन को होने वाले कष्ट के लिए क्षमा याचना दिवस मनाते हुए 4 अगस्त 2022 से संपूर्ण कार्यो का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन कलमबंद आंदोलन किया जाएगा* ग्राम विकास अधिकारियों की प्रमुख मांगे
छठे वेतन आयोग की विसंगति दूर करना
1:4 में सहायक विकास अधिकारियों के पद स्वीकृत करना
सहायक विकास अधिकारी के समाप्त किए गए 106 पद पुनः सर्जित करना
अंतर जिला स्थानांतरण के लिए एक बारीय शिथिलन
लम्बित पदोन्नति
ग्राम विकास अधिकारी के पद का चार्ज कनिष्ठ लिपिक को देने के आदेश को उपचारित करने
के साथ ग्राम विकास अधिकारियों को कार्यों की समीक्षा तथा मूल्यांकन के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करके कमेटी की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर वेतन भत्ते व अन्य संसाधनों में वृद्धि को स्वीकृत करवाना है
*धरना स्थल पर सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने काले कपड़े पहन कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास* किया
धरने में लोकेश गुर्जर कैलाश गुर्जर कमलराम मीणा रीता शर्मा शिव शंकर शर्मा पप्पू लाल सांवरिया सीता मीणा सीमा मीणा बाबूलाल प्रजापत मुकेश मीणा जगदीश प्रसाद दिनेश शर्मा चन्द्रमोहन महावर अजीमुद्दीन खान रमेशी मीना मौसम मीणा सविता मीणा राजसिंह तवर पुष्पांजलि शर्मा अश्विनी शर्मा सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित हुए