सीआईएसएफ ने केंद्रीय विद्यालय में बटालियन लेवल पर क्विज कंपटीशन का किया आयोजन

सीआईएसएफ ने केंद्रीय विद्यालय में बटालियन लेवल पर क्विज कंपटीशन का किया आयोजन
सीआईएसएफ ने केंद्रीय विद्यालय में बटालियन लेवल पर क्विज कंपटीशन का किया आयोजन
सीआईएसएफ ने केंद्रीय विद्यालय में बटालियन लेवल पर क्विज कंपटीशन का किया आयोजन

जयपुर।सीआईएसफ आठवीं आरक्षित वाहिनी आमेर जयपुर के कमांडेंट आशिष कुमार की अध्यक्षता में आज केंद्रीय विद्यालय नंबर 7  के प्रांगण में बटालियन लेवल पर क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया।जिसमे क्लास 6 से लेकर  12वीं क्लास तक के बच्चों ने भाग लिया।

वाहिनी के उप कमांडेंट श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्ष संरक्षिका श्रीमती मीनाक्षी और  सभी  अधिकारियों  जवानों व  बड़ी संख्या में संरक्षिका मेंबर ने भाग लिया कार्यक्रम के अंत क्विज कंपटीशन में भाग लेने वाले बच्चों को वाहिनी के अधिकारीयों  और संरक्षिका अध्यक्षा व उपाध्यक्षा द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

प्रोग्राम के आखिर में  उप कमांडेंट श्री विजय कुमार ने सभी को इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया।