रक्तवीर नरेश सोनावा बम्बोरी निवासी ने एक आवाज में मरीज के लिए बने मशीहा

रक्तवीर नरेश सोनावा बम्बोरी निवासी ने एक आवाज में मरीज के लिए बने मशीहा

रिपोर्टर कालूराम कुमावत बनाकिया खुर्द:-


13 सितंबर  चित्तौड़गढ़ बड़ी सादड़ी मीठीबाई को रक्त की जरूरत थी बड़ीसादड़ी हॉस्पिटल से उनको चित्तौड़गढ़ सांवरिया जी हॉस्पिटल भेजा गया वहां पर ब्लड की कमी के चलने के कारण उनको ब्लड उपलब्ध नहीं हुआ तो फिर रक्तदाता युवा वाहिनी के सदस्य नरेश सोनावा बंबोरी से चलकर 55 किलोमीटर सांवरिया जी हॉस्पिटल पहुंचे चित्तौड़गढ़ और 15 वीं बार रक्तदान कर उनकी सेवा में ब्लड उपलब्ध करवाकर धन्यवाद दिया | और 15 वी बार ????️➕का आज डिलेवरी केस में चित्तोडगढ डोनेशन किया |