डूंगला तहसील के तलावु बांध में डूबे युवक की हुई मौत सिविल डिफेंस टीम चित्तौड़गढ़ के गोताखोरों ने निकाला शव बाहर
डूंगला थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 9 बजे चित्तौड़गढ़ कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि डूंगला तहसील मेें तलाउ बांध पर कोई युवक डूब गया जिस पर सिविल डिफेंस टीम मोके पर पहुंच निकाला शव बाहर
डूंगला थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 9 बजे चित्तौड़गढ़ कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि डूंगला तहसील मेें तलाउ बांध पर कोई युवक डूब गया जिस पर सिविल डिफेंस टीम मोके के लिए रवाना हुई
मोके पर पहुंच युवक के शव को बाँध से बाहर निकाला
सिविल डिफेंस टीम में निम्न कर्मचारी उपस्थित थे
रतन लाल भोई 24
नारायण जी कीर
भेरू लाल भोई
हेमन्त भोई
मुकेश भोई
रतन लाल भोई
रमेश भोई
कैलाश चन्द्र वैष्णव !