मेवाड़ नवनिर्माण सेना ने औछडी गेट मंशापूर्ण महादेव मंदिर में तुलसी दिवस मनाया

मेवाड़ नवनिर्माण सेना कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाद वितरण कर पूजा अर्चना कर तुलसी दिवस मनाया बड़ी धूमधाम के साथ मंशापूर्ण महादेव मंदिर किला रोड औछड़ी गेट के पास

मेवाड़ नवनिर्माण सेना ने औछडी गेट मंशापूर्ण महादेव मंदिर में तुलसी दिवस मनाया

मेवाड़ नवनिर्माण सेना कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाद वितरण कर पूजा अर्चना कर तुलसी दिवस मनाया बड़ी धूमधाम के साथ मंशापूर्ण महादेव मंदिर किला रोड औछड़ी गेट के पास

प्राप्त जानकारी अनुसार गोरक्षा नगर अध्यक्ष मोनू गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेवाड़ नवनिर्माण सेना के समस्त कार्यकर्ताओं ने मिलकर आज तुलसी दिवस के उपलक्ष में किला रोड स्थित औ छड़ी गेट के पास मंशापूर्ण महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ प्रसाद वितरण कर मनाया तुलसी दिवस तथा गौशाला में पहुंच किया श्रमदान आपको बता दें कि मेवाड़ नवनिर्माण सेना पिछले कई वर्षों से गौ सेवा के लिए रहती है हमेशा अग्रसर मेवाड़ नवनिर्माण सेना का हर कार्यकर्ता जब कभी गौ माता पर संकट आता है तो दौड़ पहुंचता है गौ माता को कष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए अपना सारा काम छोड़कर