सदियों तक याद रहेगा मां उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मां उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के धर्म कार्य में भामाशाह आए आगे

डूंगरपुर। जगत जननी मां उमिया माताजी के राजस्थान के प्रथम मंदिर उमिया नगर चितरी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भामाशाह दिल खोल कर आगे आ रहे हैं

सदियों तक याद रहेगा मां उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव     मां उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के धर्म कार्य में भामाशाह आए आगे
सदियों तक याद रहेगा मां उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव     मां उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के धर्म कार्य में भामाशाह आए आगे

सदियों तक याद रहेगा मां उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

मां उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के धर्म कार्य में भामाशाह आए आगे

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

डूंगरपुर। जगत जननी मां उमिया माताजी के राजस्थान के प्रथम मंदिर उमिया नगर चितरी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भामाशाह दिल खोल कर आगे आ रहे हैं

। धर्म कार्य में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भामाशाह शिखर, प्रथम आरती, महाआरती, कुंड एवं विविध बोलियां बोलकर आगे आ रहे है। विकास संस्थान के व्हाट्सएप समूह में प्रतिदिन भामाशाह जगत जननी मां उमिया माताजी की आशीर्वाद को लेने के लिए तैयार है। पाटीदार समाज के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर धर्म कार्य में आगे आने वाले भामाशाह का आभार जताया जा रहा हैं। कुंड में बैठने वाले हवन में आहुतियां देकर विश्व के कल्याण को लेकर उमिया मां से प्रार्थना करेंगे। यज्ञशाला में मां उमिया का आह्वान करते हुए पूजा अर्चना की जाएगी। संपूर्ण राजस्थान समेत अन्य कई राज्यों के मां उमिया भक्तों की आस्था अब नवनिर्मित मां उमिया माताजी के उमिया नगर चितरी स्थित मंदिर से जुड़ चुकी है। भामाशाह विकास संस्थान के पदाधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर व्हाट्सएप समूह में तत्काल बोली बोल कर अपना नाम जुड़वा रहे हैं। पाटीदार समाज के वडील पंचों ने समाज जनों से तन - मन - धन से आगे आने का आह्वान भी किया हैं। समाज के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि आगामी 100 वर्ष अथवा सदियों तक मां उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को नहीं भूल पाएंगे।