शिक्षा के मंदिर में उमिया माताजी का मंदिर होना पूरे राजस्थान के लिए गौरव : दिलीप भाई पटेल - उमिया माताजी मंदिर प्रबंधक कमेटी उंझा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुई बैठक
डूंगरपुर। उमिया माताजी मंदिर प्रबंधक कमेटी उंझा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में उमिया नगर चितरी में पाटीदार समाज विकास संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अतिथियों द्वारा जगत जननी मां उमिया की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। गुजरात से पधारे हुए मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का स्थानीय पाटीदार समाज के वडील पंचों ने माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
शिक्षा के मंदिर में उमिया माताजी का मंदिर होना पूरे राजस्थान के लिए गौरव : दिलीप भाई पटेल
- उमिया माताजी मंदिर प्रबंधक कमेटी उंझा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुई बैठक
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
डूंगरपुर। उमिया माताजी मंदिर प्रबंधक कमेटी उंझा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में उमिया नगर चितरी में पाटीदार समाज विकास संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अतिथियों द्वारा जगत जननी मां उमिया की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। गुजरात से पधारे हुए मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का स्थानीय पाटीदार समाज के वडील पंचों ने माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
स्वागत उद्बोधन वृहद पाटीदार समाज के अध्यक्ष हरिकृष्ण पाटीदार ने देते हुए कहा कि उमिया नगर चितरी में 9 से 11 फरवरी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पाटीदार समाज के प्रत्येक गांव से समाज में भाग लेंगे। पाटीदार समाज द्वारा सर्वे भवंतु सुखिनः की कामना को लेकर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री उमिया माताजी संस्थान उंझा मानदमंत्री नेताजी दिलीप भाई पटेल ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में उमिया माताजी का मंदिर होना पूरे राजस्थान वासियों के लिए गौरव की बात हैं। जगत जननी मां उमिया के 1000 मंदिर बनने जा रहे हैं। जिसमें अभी तक 425 मंदिर बन चुके हैं, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व कई देशों में भी 20 से ज्यादा मंदिर जगत जननी मां उमिया के हैं। मां उमिया के आशीर्वाद से पाटीदार समाज के बेटे - बेटियां निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। आज पाटीदार समाजजन एक साथ संकल्पित होकर मां उमिया का महोत्सव राजस्थान में करने जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए प्रत्येक व्यक्ति पूरी तरह से तैयार हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री उमिया परिवार संगठन कमेटी के चेयरमैन प्रवीण भाई पटेल ने कहा कि राजस्थान पर मां उमिया का आशीर्वाद बना रहेगा और राजस्थान हर क्षेत्र में सबसे आगे होगा। मंदिर कमेटी उंझा के पदाधिकारियों के पास मंदिर विकास व निर्माण तथा प्रत्येक विभाग का पूरा हिसाब हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है। शहरों में शिक्षा प्राप्त कर पाना आसान है, लेकिन क्या आपने ग्रामीण क्षेत्रों की उन नन्हीं बेटियों का सोचा है, जो कम उम्र में ही शिक्षा से वंचित कर दी जाती हैं। भारत ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए समाज द्वारा बहुत से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। यह समाज में सभी व्यक्तियों में समानता की भावना लाती है और देश के विकास और वृद्धि को भी बढ़ावा देती है। शिक्षा के जरिए ही भावी राष्ट्र का निर्माण होता है। बतौर अतिथि कवि सुनील पटेल सन्नाटा नेजपुर ने कहा कि पाटीदार समाज की आस्था का कोई पर्याय नहीं हो सकता है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भामाशाहों का आभार जताते हुए मां उमिया से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उमिया माताजी मंदिर प्रबंध कमेटी उंझा के सहमंत्री जयंतीभाई पटेल ने कहा कि उमिया माताजी का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव किसी त्योहार से कम नहीं हैं। सभी समाजजन को मिलकर घर-घर मा उमिया का संदेश पहुंचाना है। आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। इन्हीं सब कारणों की वजह से शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है।
उंझा मंदिर कमेटी के टेंपल कमेटी के चेयरमैन गोविंद भाई पटेल ने पाटीदार समाज जन को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। गुजरात के सुप्रसिद्ध भामाशाह एवं बड़े उद्योगपति सुमन भाई पटेल ने समाज को एक स्वर में नशा मुक्त बनाकर युवाओं को धर्म कार्य में जुड़ कर अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आह्वान किया। पाटीदार विकास संस्थान के अध्यक्ष मानशंकर पाटीदार ने कहा कि गुजरात के समाज के बंधुओं द्वारा हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर उमिया नगर चितरी में मां उमिया के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हर संभव सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के क्रम में डूंगरपुर 8 चौखला अध्यक्ष ताजेंग भाई बडलिया, भीमजी भाई, कवि रोमिल पाटीदार फलोज, उपसरपंच कमलेश पाटीदार मनपुर, गौतम भाई, केवलराम पाटीदार, पदमजी भाई, डायालाल, भूरालाल गामड़ी, धूलजी भाई, देवजी भाई, गौतम भाई व समाज के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लालशंकर पाटीदार खुटवाड़ा ने किया।