पटेल पाटीदार डांगी समाज को मिलें दिल्ली में प्रतिनिधित्व : पंच समाज के महासम्मेलन को लेकर छापी व घडमाला में दिया आमंत्रण
डूंगरपुर। भचड़िया में 1 अक्टूबर को आयोजित सरदार पटेल जन सम्मान जनसभा को लेकर समाजजनों ने छापी व घडमाला में आमंत्रण दिया। हथाई चोखलें के प्रतिनिधियों ने सम्मान के साथ पंचों, युवाओं व महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में भचडिया आने का आह्वान किया
पटेल पाटीदार डांगी समाज को मिलें दिल्ली में प्रतिनिधित्व : पंच
समाज के महासम्मेलन को लेकर छापी व घडमाला में दिया आमंत्रण
संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
डूंगरपुर। भचड़िया में 1 अक्टूबर को आयोजित सरदार पटेल जन सम्मान जनसभा को लेकर समाजजनों ने छापी व घडमाला में आमंत्रण दिया। हथाई चोखलें के प्रतिनिधियों ने सम्मान के साथ पंचों, युवाओं व महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में भचडिया आने का आह्वान किया
। महेंद्र पाटीदार हथाई ने कहा कि हथाई चौखला सभी पटेल पाटीदार डांगी समाजजन का सम्मान व स्वागत करने के लिए आतुर है। आज पूरे समाज में भचड़िया में आयोजित होने वाले महा सम्मेलन को लेकर उत्साह है। कवि सुनील पटेल सन्नाटा ने बताया कि समाज का कार्य सभी का अपना कार्य हैं। हमारे समाज ने हमेशा राष्ट्रहित चुना है। पटेल पाटीदार डांगी समाज अपनी संस्कृति व पारंपरिक वेश भूषा में नज़र आएगा। महेंद्र डांगी धताणा ने कहा कि समाज की युवा शक्ति पूरी तरह से एकजुट है। कार्यक्रम पूरा समाज मिलकर कर रहा है। राजा उनका ही होता है जिनका समाज संगठित होता है। भुरालाल पाटीदार ने कहा कि कार्यक्रम में महाप्रसाद को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। गांव के युवा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। राजु भाई पाटीदार ने कहा कि कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को लेकर युवाओं की टोली गठित की गई। समाज के प्रत्येक गांव से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आने का आश्वासन मिल रहा है। उपसरपंच प्रकाश छापी ने कहा कि 1 अक्टूबर प्रातः 8 बजे छापी से सभी युवा बारा क्षेत्र के अपने-अपने गांव के युवाओं की टोली के साथ एक साथ मिलकर कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर वार्डपंच रतनलाल पाटीदार, देवीलाल धावड़ी, भवानीशंकर सवगढ़, कांतिलाल घडमाला व अन्य मौजूद रहे। आभार मुकेश भचड़िया ने जताया।