आगामी 26 जनवरी को लेकर राजकीय विद्यालय धनेत कला में चल रही तैयारियां जोरों शोरों पर साथ ही अभिभावक मीटिंग भी हो रही आयोजित

शक्तिऔर भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी 26 जनवरी को लेकर पीटी परेड सामूहिक गान डांस आदि की तैयारियां जोरों शोरों पर करवाई जा रही शिक्षक गणों द्वारा

आगामी 26 जनवरी को लेकर राजकीय विद्यालय धनेत कला में चल रही तैयारियां जोरों शोरों पर साथ ही अभिभावक मीटिंग भी हो रही आयोजित

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शक्तिऔर भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी 26 जनवरी को लेकर पीटी परेड सामूहिक गान डांस आदि की तैयारियां जोरों शोरों पर करवाई जा रही शिक्षक गणों द्वारा

मिली जानकारी अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेत कला के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक श्री सतीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 जनवरी को लेकर विद्यालय के बच्चों को पीटी परेड के लिए तैयार किया जा रहा है तथा साथ ही अध्यापिका उन द्रा छोटी-छोटी बच्चियों को समूह गान तथा डांस शादी के लिए तैयार किया जा रहा है साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आज राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार विद्यालय में अभिभावक मीटिंग रखी गई है जिसके चलते सभी विद्यार्थियों के माता-पिता को सूचना देकर विद्यालय में आमंत्रित किया गया माता-पिता पहुंच रहे हैं विद्यालय में जहां उनको उनके बच्चे बच्चियों की वर्तमान पढ़ाई  के स्तर की जानकारी दी जा रही है विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र आदि उनके अभिभावकों को दिखाए जा रहे हैं तथा साथ ही बच्चों में जो भी कमियां और अच्छाइयां है उनसे भी माता-पिता को अवगत कराया जा रहा है साथ ही उन्हें यह भी कहा जा रहा है कि हम तो अपना कर्तव्य निभा ही रहे हैं आप भी घर पर बच्चों का ध्यान रखें तथा मोबाइल टीवी आदि इन्हें ना देखने दे केवल इनका ध्यान पढ़ाई पर हो ऐसा सदैव ध्यान रखें