लाभार्थियों से किया सीधा संवाद राशमी - 30 मार्च 2023 को खंड स्तर पर राजस्थान दिवस के उपलक्ष में *

लाभार्थी उत्सव'* का आयोजन किया गया, जिसमें खंड स्तर पर 400 लाभार्थियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग व संवाद हिस्सा लिया

लाभार्थियों से किया सीधा संवाद राशमी - 30 मार्च 2023 को खंड स्तर पर राजस्थान दिवस के उपलक्ष में *

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

'लाभार्थी उत्सव'* का आयोजन किया गया, जिसमें खंड स्तर पर 400 लाभार्थियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग व संवाद हिस्सा लिया

  उपखंड राशमी में श्री अर्जुन लाल जीनगर विधायक कपासन के मुख्य आथित्य एवं नीता वसीटा उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति परिसर में माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों के साथ लाभार्थी उत्सव मनाया कपासन विधायक माननीय श्री अर्जुन लाल जी ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जिससे समाज के अंतिम छोड़कर व्यक्ति तक लाभ पहुंचता है उसे जन-जन तक पहुंचाया जाए उपखंड अधिकारी नीता वसीटा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों को साझा करते हुए उनको जन जन तक पहुंचाने कि लोगों से अपील की ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पंचायत समिति राशमी विनोद कुमार गन्ना में राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की सरकार की योजनाओं के बारे में कोई भी समस्या आप को आती है तो वह सीधे ही संपर्क कर योजना से लाभान्वित किए जा सके विकास अधिकारी अनिल कुमार सरकार पंचायत राज विभाग की योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर डॉ महेंद्र कुमार शर्मा ने चिकित्सा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी एवं चिरंजीवी योजना अब आने दो चिरंजीवी योजना में लाभान्वित को कार्यक्रम में माननीय विधायक महोदय एवं उपखंड अधिकारी से सम्मानित करवा सभी चिरंजीवी योजना में बकाया परिवारों को जुड़ने की अपील की अवसर पर इस अवसर पर इस अवसर पर दिनेश बुनकर प्रधान पंचायत समिति राशमी कांग्रेस नेता सतनारायण गैलड़ा पंचायत समिति सदस्य भैरूलाल खटीक आरणी सरपंच विमला देवी राशमी सरपंच बंसी लाल लालजी बागड़ा बीपीएम मुकेश शर्मा डॉक्टर अनुराग भारद्वाज , डॉ सुभम, पुरण मल,गोपाल जीनगर ,मंजू पारीक ,हेमा चौहान, सुनीता त्रिपाठीसंपत मीना ,अजीज मोहमद,पवन गौर चिकित्सा विभाग पंचायत राज विभाग अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे क्षेत्र के चिरंजीवी योजना के लाभार्थी लाभार्थियों का विधायक एवं एसडीएम द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया साथ ही उनसे संवाद कर योजना के लाभ के बारे में पूछा।।