साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक आयोजन मंशापूर्ण महादेव मंदिर नाडोलिया में हुआ संपन्न।

हिन्दू समाज को जाग्रति व संगठित करने के उद्देश्यों व संगठन के विस्तार संकल्पना को लेकर प्रति सप्ताह हिन्दू जागरण मंच की ओर से आयोजित होने वाले हनुमान चालीसा पाठ इस सप्ताह श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर नाडोलिया में संपन्न हुआ।

साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक आयोजन मंशापूर्ण महादेव मंदिर नाडोलिया में हुआ संपन्न।

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़, 18 जून।

हिन्दू समाज को जाग्रति व संगठित करने के उद्देश्यों व संगठन के विस्तार संकल्पना को लेकर प्रति सप्ताह हिन्दू जागरण मंच की ओर से आयोजित होने वाले हनुमान चालीसा पाठ इस सप्ताह श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर नाडोलिया में संपन्न हुआ।

हिन्दू जागरण मंच द्वारा लगातार 25 वां हनुमान चालीसा पाठ संयुक्त रूप से कर बजरंग बली का स्मरण किया गया जिसमें हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार कुमावत, जिला सह संयोजक मनोज कुमार साहू, नगर संयोजक गोपाल छीपा, कार्यालय प्रमुख सत्यनारायण कुमावत, अभिषेक बंसल, ओम सोनी, महावीर कीर, मनीष कीर, राहुल सोनी, गोपाल वैष्णव, जगदीश वैष्णव, रोशन माली, राघव, तेजपाल, दीपक सिंह सहित कई मातृशक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।