कोतवाल गजानन्द चौबे पर महिला ने लगाया दारू पीकर गृहस्थी का सामान तोड़ने का आरोप

आजमगढ़ खाकी वर्दी पर दाग देवगांव कोतवाली क्षेत्र के भुडकी गांव में भूमि विवाद को लेकर पहले दो पक्षों में चल रहा था की देवगांव कोतवाल गजानन्द चौबे पर रात में घर में घुसने का आरोप महिला ने लगाया है अब पीडित परिजनोें ने कोतवाली पर साजिश के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का भी आरोप लगाते हुए आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाल गजानन्द चौबे पर महिला ने लगाया दारू पीकर गृहस्थी का सामान तोड़ने का आरोप

पत्रकार रेहान आज़मी की विशेष रिपोर्ट

आजमगढ़ खाकी वर्दी पर दाग देवगांव कोतवाली क्षेत्र के भुडकी गांव में भूमि विवाद को लेकर पहले दो पक्षों में चल रहा था की देवगांव कोतवाल गजानन्द चौबे पर रात में घर में घुसने का आरोप महिला ने लगाया है अब पीडित परिजनोें ने कोतवाली पर साजिश के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का भी आरोप लगाते हुए आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अपने परिजनों के साथ पहुंची देवगांव कोतवाली के भुडकी गांव निवासी सुमन यादव ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि गांव के जयप्रकाश यादव से उनका भूमि विवाद चल रहा था इसी मामले को लेकर मारपीट का एक मुकदमा कोतवाली में दर्ज हुवा है 11 जून को इसी मारपीट के मामले को लेकर देवगांव कोतवाल गजानन्द चौबे सिपाहियों के साथ घर में घुसकर महिलाओं के साथ बत्तमीजी की है इतना ही नही घर का दरवाजा भी तोड दिया और महिलाओं के साथ दवंग कोतवाल ने अभद्रता भी की है इसकी शिकायत जब उच्चाधिकारयिो से की गई है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गजानन्द चौबे का महराजगंज कोतवाली में भी रिकॉर्ड रहा है प्रधानी के चुनाव में विजय यादव प्रधान के घर मे भी घुसकर महिलाओं के साथ भद्दी भद्दी गालियां देते हुवे महिलाओं संग बच्चों को भी बुरी तरह बांध कर पिटे थे यह तक कि घर गृहस्थी का भी सारा सामान तोड़कर तहस नहस कर दिए थे जहाँ महिलाओं का आरोप है कि इसके बाद देवगांव कोतवाल ने एक नम्बर से खुद को धमकी मिलने के मामले में उनके परिजनों के उपर फर्जी मुकदमा कोतवाल ने दर्ज करा दिया जिससे पूरा परिवार परेशान है व काफी भयभीत है पीडित ने बताया कि इस मामले में एसपी ने मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा दिया है देखना अब यह है कि जहाँ प्रदेश की सरकार महिला सशक्तिकरण चला रही है तमाम महिला सुरक्षा योजना चला रही है वही महिलाओं के साथ वर्दी धारी घर मे घुसकर तांडव कर रहे हैं ऐसे में आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्या कार्यवाही होती है।