नांगल राजावतान पंचायत समिति में हुई साधारण सभा

नांगल राजावतान दौसा। संववादाता रोशन लाल मीना *नांगल राजावतान पंचायत समिति में हुई साधारण सभा*। नांगल राजावतान उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति में शुक्रवार को प्रधान दिनेश मीणा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें सभी विभागों के अधिकारी पहुंचे। बैठक में पंचायत समिति सदस्य रामजीलाल बैजवाडी ने पंचायत समिति में भष्टाचार के बारे में बोला, सरपंच राजेंद्र श्याल्यावास ने विधालय से अतिक्रमण हटाने,हापावास रामभजन ने ग्राम विकास अधिकारी का तबादला करने मलवास सरपंच ने कार्य स्वीकृत कराने के रूपए मांगने जैसे कई धरनवास सदस्य ने ग्राम विकास अधिकारी मीटिंग नही करने की शिकायत के साथ ही सदस्यो व सरपंचो अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई इस मौके पर सरपंच ओम प्रकाश मीणा,नायब तहसीलदार रामस्वरूप शर्मा,विकास अधिकारी सुनील गुप्ता, उप प्रधान जयंत मीणा एएसआई हरी राम मीणा सीबीईओ बर्जेस शर्मा,जिला परिषद सदस्य मुकेश ठिकरिया, पंचायत समिति सदस्य विजय कानपुरा, रामजीलाल बैजवाडी,फैली राम मीणा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे