धनेतकलां,बराडा -ट्रांसफार्मर से तेल चोरी के वांछित दो आरोपी गिरफ्तार।*
चित्तौड़गढ़, 10 जुलाई। धनेत कला, बराडा से एक माह पूर्व विद्युत ट्रांसफारमर को तोडकर उसमे से अज्ञात बदमाशों द्वारा तेल की चोरी करने के वांछित दो आरोपियों को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफतार कर डिपी का तेल बरामद किया हैं।
धनेतकलां,बराडा -ट्रांसफार्मर से तेल चोरी के वांछित दो आरोपी गिरफ्तार।*
चित्तौड़गढ़, 10 जुलाई। धनेत कला, बराडा से एक माह पूर्व विद्युत ट्रांसफारमर को तोडकर उसमे से अज्ञात बदमाशों द्वारा तेल की चोरी करने के वांछित दो आरोपियों को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफतार कर डिपी का तेल बरामद किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी द्वारा चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के मामले में एवं फरार वांछित अपराधियों की धरपकड की कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिह व वृताधिकारी तेज कुमार पाटक के निर्देशन एवं थानाधिकारी सदर चितौडगढ़ गजेन्द्र सिह पु०नि० के सुपर विजन में थाना सदर चितौडगढ़ के एएसआई कालुसिंह, कानि. हेमेन्द्र सिह, शैतान सिह भागवत सिंह, धर्मेंद्र व रामचन्द्र द्वारा 10 जून को धनेत कला, बराडा से विद्युत ट्रांसफार्मर से अज्ञात बदमाशन द्वारा तेल चोरी करने से प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश के दौरान वाछित आरोपी गायरी मोहल्ला कन्नौज थान भदेसर हाल तिलक नगर पार्क के पास सेंती थाना सदर चित्तौडगढ़ निवासी 22 वर्षीय राहुल उर्फ मेटर खटीक पुत्र राजेन्द्र खटीक व कबुतर खाना के पास कन्नौज थाना भदेसर निवासी 21 वर्षीय कमलेश प्रजापत. पुत्र भैरूलाल प्रजापत को गिरफतार किया गया है। जिनसे विद्युत ट्रांसफारमरों से तेल चोरी की वारदातों के सम्बन्ध में पुछताछ कर आरोपियों की सुचना पर प्रकरण का माल चोरी किया गया तेल बरामद किया गया तथा प्रकरण मे गिरफतार शुदा आरोपी से अनुसंधान जारी है।