ग्रीष्म ऋतु में आमजन को मिले निर्बाध रूप से शुद्ध पेयजल- विधायक कृपलानी
निम्बाहेड़ा। गर्मी के मौसम में निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था निर्बाध और सुचारू बनी रहे तथा पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने को लेकर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी के उपखंड अधिकारी, जलदाय विभाग, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

ग्रीष्म ऋतु में आमजन को मिले निर्बाध रूप से शुद्ध पेयजल- विधायक कृपलानी
विधायक कृपलानी के निर्देश पर निम्बाहेड़ा ब्लॉक में टैंकरों से प्रतिदिन मिल रहा पेयजल
निम्बाहेड़ा। गर्मी के मौसम में निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था निर्बाध और सुचारू बनी रहे तथा पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने को लेकर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी के उपखंड अधिकारी, जलदाय विभाग, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन के द्वारा निम्बाहेड़ा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 170 से अधिक टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति आरम्भ भी कर दी है।
विधायक कृपलानी ने प्रशासन से कहा कि यह ध्यान रखें कि सभी गांवों में पेयजल योजना सतत चालू रहे, यदि किसी कारण से पेयजल योजना बंद होती है, तो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाए। क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो तथा दूषित पेयजल का वितरण किसी भी हाल में नहीं हो। कृपलानी ने कहा कि क्षेत्र में नलकूप, बोरिंग, मोटर्स की मरम्मत एवं संधारण की समुचित व्यवस्था रखी जाए तथा शिकायत मिलने पर बोरिंग एवं मोटर की तुरंत मरम्मत कराई जाए, साथ पीने के पानी संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए प्रतिदिन समीक्षा की जाए।
इसके साथ ही विधायक कृपलानी ने शहरी क्षेत्र में जहां नए ट्यूबवेल के बोर किए हैं, वहां मोटर उतारने, भू जल स्तर कम पड़ने की स्थिति में ट्यूबवेल में अतिरिक्त पाइप उतारने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के औद्योगिक संस्थान जेके सीमेंट एवं वंडर सीमेंट के सीएसआर फंड से व्यवस्था करने को लेकर वार्ता की है तथा अधिकारियों को औद्योगिक संस्थानों के अधिकारियों से सामंजस्य बिठाकर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए।
विधायक कृपलानी के निर्देश पर प्रशासन ने ग्रीष्म ऋतु के तेवर देखते हुए निम्बाहेड़ा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में करीब 170 से अधिक टैंकरों के माध्यम से आवश्यकता वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध करवाना आरम्भ कर दिया है, जिन्हें आगे आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया भी जाएगा।
इधर, भीषण गर्मी को देखते हुए विधायक कृपलानी ने प्रशासन को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बेजुबान मवेशियों आदि के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पशुओं की खेरों को भी समय समय पर भरने के निर्देश दिए है।