उपखंड अधिकारी ने धनेतकलां में किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण

चित्तौड़गढ़, 27 मई। चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी बीनू देवल ने आज प्रातः 10.00 बजे ग्राम धनेतकलां में मनरेगा कार्य, सब सेन्टर तथा गौशाला का निरीक्षण किया।

उपखंड अधिकारी ने धनेतकलां में किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण
उपखंड अधिकारी ने धनेतकलां में किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण
उपखंड अधिकारी ने धनेतकलां में किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण

उपखंड अधिकारी ने धनेतकलां में किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण

चित्तौड़गढ़, 27 मई। चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी बीनू देवल ने आज प्रातः 10.00 बजे ग्राम धनेतकलां में मनरेगा कार्य, सब सेन्टर तथा गौशाला का निरीक्षण किया।

उपखंड अधिकारी ने ग्राम धनेतकलां में स्थित गौशाला में हरे चारे की अतिरिक्त व्यवस्था करने, गायों के पानी पीने की खेली की साफ-सफाई व खेली को और बढ़ाने तथा गायों की छाया हेतु अतिरिक्त शेड लगाने के निर्देश दिये। साथ ही, दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से व्यवस्था कराने व प्रतिदिन पशुचिकित्सक को विजिट करने के ग्राम पंचायत को निर्देश दिये गये।