पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों अधिकारियों व परिवार के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चित्तौड़गढ़, 13 जून। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों अधिकारियों व परिवार के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मी व उनके बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित सभी लोगों व अधिकारियों का मन मोह लिया।
पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों अधिकारियों व परिवार के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चित्तौड़गढ़, 13 जून। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों अधिकारियों व परिवार के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मी व उनके बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित सभी लोगों व अधिकारियों का मन मोह लिया।
इसी तरह से विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर नंबर प्राप्त करने वाले बच्चों, मेधावी छात्रों व खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त को भी सम्मानित किया गया। जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने मोमेंटो व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी के अलावा, एडिशनल एसपी परबत सिंह, मुकेश सांखला, वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक, यातायात डीएसपी रामेश्वर लाल, विभिन्न थानों के थानाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं अन्य पुलिस कर्मी अपने परिजनों के साथ उपस्थित थे।