एबीवीपी स्थापना दिवस एवं आगामी योजना को लेकर अभाविप चित्तौड़गढ़ विभाग कि विभाग बैठक सम्पन्न हुई
चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ विभाग कि विभाग बैठक चित्तौड़ नगर इकाई पर सम्पन्न हुई विभाग संयोजक कमल प्रजापत ने बताया कि अभाविप के स्थापना दिवस एवं आगामी कार्यक्रमों कि योजना को लेकर अभाविप विभाग बैठक सम्पन्न हुई

एबीवीपी स्थापना दिवस एवं आगामी योजना को लेकर अभाविप चित्तौड़गढ़ विभाग कि विभाग बैठक सम्पन्न हुई
चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ विभाग कि विभाग बैठक चित्तौड़ नगर इकाई पर सम्पन्न हुई
विभाग संयोजक कमल प्रजापत ने बताया कि अभाविप के स्थापना दिवस एवं आगामी कार्यक्रमों कि योजना को लेकर अभाविप विभाग बैठक सम्पन्न हुई
प्रथम सत्र विभाग प्रमुख आलोक सिंह राठौड़ विभाग संगठन मंत्री सीताराम केसरी विभाग संयोजक कमल प्रजापत ने लिया।
सत्र में सामाजिक अनूभूति, अभाविप के स्थापना दिवस एवं आगामी कार्यक्रमों पर योजना बनी
बैठक में इस दौरान जिला प्रमुख नीलम मेहता , नगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख अदिति कंवर भाटी, sfsप्रान्त सहसंयोजक अर्पित वैष्णव, प्रान्त जनजातीय सह प्रमुख शिव लाल मीणा, भाग विस्तार सोरभ राठोर, जिला संयोजक विपुल सिंह, विशाल डांगी, निलेश मेनारिया, रोहित वैष्णव उपस्थित रहे