धनेतकलां निवासी उप निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष शाखा जोशी को मिल रही जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती आदर्श गांव धनेतकलां निवासी रतन लाल जोशी जो कि पुलिस विभाग के उप निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष शाखा के कार्यरत है आज उनके जन्म "दिवस को लेकर सुबह से मिल रही ढेरों शुभकामनाएं
धनेतकलां निवासी उप निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष शाखा जोशी को मिल रही जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती आदर्श गांव धनेतकलां निवासी रतन लाल जोशी जो कि पुलिस विभाग के उप निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष शाखा के कार्यरत है आज उनके जन्म "दिवस को लेकर सुबह से मिल रही ढेरों शुभकामनाएं
प्यारे दर्शकों आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से रतनलाल जोशी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे आज तक उन पर एक चवन्नी की रिश्वत लेने का भी आरोप नहीं है
उनकी ईमानदारी,दया कुशलता स्वभाव निस्वार्थ भाव से सर्वहित को अपना ही तो समझने वाले आदि न जाने कितने ही ऐसे महान गुण जो उनके माता-पिता ने इनमें कूट-कूट के भरे हैं
आदि कारणों के चलते इन्होंने अपना ही नहीं पुलिस डिपार्टमेंट में गांव का नाम भी रोशन किया है इनके ड्यूटी के प्रति जो कर्तव्य निष्ठा है उसके चलते भी इनका आने जाने कितने ही बार सम्मानित किया जा चुका है
और इनका जो ड्यूटी करने का तरीका है पूर्ण गोपनीय रूप से तथा एडी पंजे पर अपनी निगाहों के साथ चित्तौड़गढ़ जिले में जो यह नजर रखते हैं शायद यही कारण रहा होगा पिछले इतने सालों बाद भी चित्तौड़गढ़ जिले में एक भी दंगा फसाद या और कुछ असामाजिक गतिविधियां नहीं हो पाई है
चित्तौड़गढ़ जिले के पुलिस प्रशासन के उनके उच्च अधिकारी ही नहीं वरन उदयपुर जयपुर दिल्ली तक के आईजी डीजीपी डिजी आदि कई अधिकारी उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते हैं
प्यारे दोस्तों यदि आप भी सहमत है हमारे द्वारा दिए गए इस तथ्य से जो हमें संपूर्ण चित्तौड़गढ़ जिले के धनैतकलां गांव ही नहीं पूरे शहर और दर्जनों भर गांवों के हजारों आमजन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पेश किया है
और साथ ही आप भी जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं तो कमेंट करके दे सकते हैं
जय हिंद जय राजस्थान पुलिस