सेवा कार्य कर मनाया जन्म दिवस 

चित्तौड़गढ़ चन्द्रवशी कहार भोई समाज चितौडगड के जिला आईटी संयोजक एव भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता गणेश भोई ने अपना जन्म दिवस सेवा कार्य करके मनाया

सेवा कार्य कर मनाया जन्म दिवस 

चित्तौड़गढ़ चन्द्रवशी कहार भोई समाज चितौडगड के जिला आईटी संयोजक एव भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता गणेश भोई ने अपना जन्म दिवस सेवा कार्य करके मनाया

सर्व प्रथम संगम महादेव मंदिर मे अभिषेक कर गोमाता के लिए चारा डालकर गोमाता के लिए छोटी पानी की कुडिंया लगाने के साथ पक्षियो के लिए दाना डालकर पक्षि घर लगाये गये साथ ही रा.उ. मा.विधियालय भोई खैडा मे पुर्व मे लगाये गये पेड पोधो का पानी पीलाने के साथ ट्री गार्ड को सुरक्षित लगाये गये सभी कार्यकर्ताओ ने गणेश भोई को जन्म दिवस की सुभकामनाए प्रकट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करी एवं अपना जन्म दिवस भी सेवा कार्य कर मनाने की संकल्प लिया इस मौके पर चंद्रवंशी कहार भोई समाज के जिला अध्यक्ष रतन  भोई जिला उपाध्यक्ष एंव पार्षद बाल किशन भोई पार्षद रेशमा कहार रतन भोई रतन तरावा भगवान भोई गोपाल भोई राजू भोई गणेश पोरीवार नानुराम भोई कन्हैयालाल भोई बाबू लाल कहार नारायण भोई सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे