रात्रि चौपाल में श्रीमती मुन्नी बाई बारेठ को मिला पट्टा नवीनीकरण का लाभ!

चित्तौड़गढ़/निंबाहेड़ा/ 27 जून, 2024 को जिला कलक्टर चित्तौडगढ आलोक रंजन की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत उँखलिया में हुआ।

रात्रि चौपाल में श्रीमती मुन्नी बाई बारेठ को मिला पट्टा नवीनीकरण का लाभ!

रात्रि चौपाल में श्रीमती मुन्नी बाई बारेठ को मिला पट्टा नवीनीकरण का लाभ!

निंबाहेड़ा/ 27 जून, 2024 को जिला कलक्टर चित्तौडगढ आलोक रंजन की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत उँखलिया में हुआ।

रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार गोपाल जीनगर एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण कार्मिकगण, स्थानीय विधायक श्रीचन्द कृपलानी, जिला प्रमुख भुपेन्द्र सिंह सोंलकी, प्रधान बगदीराम धाकड, पूर्व उप प्रधान अशोक जाट, संरपंच अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामवासियों ने अपने परिवाद प्रस्तुत किये जिसे जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा तत्काल निस्तारित किया गया। जिन परिवादों पर तत्काल कार्यवाही नहीं हो सकी उनको सम्बन्धित विभाग को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देशों के साथ अग्रेषित किया गया। रात्रि चौपाल में श्रीमती मुन्नी बाई बारेठ, निवासी गॉव उँखलिया का पट्टा नवीनीकरण किया गया। जनप्रतिनिधियों की मांग पर क्षेत्र के शिक्षा विभाग के विद्यालयों के खेल मैदान को डीएमएफटी एवं नरेगा के द्वारा विकसित करने हेतु निर्देश प्रदान किये। जिला स्तरीय अधिकारीयों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं के सबंध में ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान की जाकर अधिक से अधिक योजनाओ से जुडने का आव्हान किया। जिला कलक्टर द्वारा 10वीं एवं 12वीं की कक्षाओ के छात्र/छात्राओं को उनके केरियर गाईडेंस से सबंधित प्रश्न पुछे गये व जवाब प्राप्त कर उनसे वार्ता की व उन्हे रात्रिचौपाल में स्मृति चिन्ह भेट कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।