26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा पहुंचा कोर्ट, तिहाड़ जेल में परिजनों से बातचीत की मांग

26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा पहुंचा कोर्ट, तिहाड़ जेल में परिजनों से बातचीत की मांग

26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा पहुंचा कोर्ट, तिहाड़ जेल में परिजनों से बातचीत की मांग

नई दिल्ली 

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर दिल्ली की पाटियाला हाउस कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान एक बार फिर महत्वपूर्ण बहस देखने को मिली। तिहाड़ जेल में बंद राणा ने अदालत से गुहार लगाई है कि उसे नियमित अंतराल पर अपने परिजनों से टेलीफोन पर बातचीत की अनुमति दी जाए।

अमेरिका से प्रत्यर्पित राणा वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और उस पर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश में शामिल होने का आरोप है। सुनवाई के दौरान राणा के वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को जेल में रहते हुए मानसिक और भावनात्मक समर्थन की जरूरत है, जिसे केवल उसके परिजनों से बातचीत के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है।

अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल प्रशासन से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है और पूछा है कि क्या जेल नियमों के अंतर्गत इस प्रकार की सुविधा दी जा सकती है। अगली सुनवाई की तारीख तय करते हुए अदालत ने कहा कि मानवाधिकार और न्यायिक प्रक्रिया दोनों का संतुलन आवश्यक है।

गौरतलब है कि तहव्वुर हुसैन राणा, जो पेशे से चिकित्सक रह चुका है, पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर भारत में आतंकी साजिशों को अंजाम देने में मदद की। उसका संबंध 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमलों से भी जोड़ा गया है, जिसमें 166 लोगों की मौत हुई थी।

मामले की अगली सुनवाई आने वाले सप्ताह में होने की संभावना है, जिसमें अदालत राणा की टेलीफोनिक बातचीत की मांग पर अंतिम निर्णय ले सकती है।