बेटा चाहिए था, बेटी की हत्या कर दी: गुजरात के खेड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात

गुजरात के खेड़ा जिले में एक पिता ने सिर्फ इसलिए अपनी सात वर्षीय बेटी की हत्या कर दी, क्योंकि वह बेटा चाहता था. आरोपी विजय सोलंकी अपनी पत्नी अंजनाबेन और बेटी भूमिका को बाइक पर दीपेश्वरी माता के दर्शन के बहाने ले गया.

बेटा चाहिए था, बेटी की हत्या कर दी: गुजरात के खेड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात

खेड़ा (गुजरात) 

गुजरात के खेड़ा जिले से मानवता को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। महज बेटा न होने की चाह में एक पिता ने अपनी 7 वर्षीय मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पिता विजय सोलंकी ने इस जघन्य अपराध को बेहद सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, विजय सोलंकी अपनी पत्नी अंजनाबेन और बेटी भूमिका को बाइक पर दीपेश्वरी माता के दर्शन कराने के बहाने घर से निकला था। लेकिन मंदिर की ओर जाते समय रास्ते में एक सुनसान स्थान पर वह अपनी पत्नी को किसी बहाने से उतारकर बेटी को साथ ले गया और वहीं उसकी हत्या कर दी।

कुछ समय बाद जब अंजनाबेन को शक हुआ तो उसने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से खोजबीन शुरू कर दी। आखिरकार पुलिस ने विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने स्वीकारा कि वह बेटा चाहता था और बेटी होने के कारण वह लगातार मानसिक तनाव में था।

पुलिस ने आरोपी विजय सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या और महिला उत्पीड़न से जुड़े धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृत बच्ची का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। सामाजिक संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

यह वारदात एक बार फिर समाज में व्याप्त लैंगिक भेदभाव और बेटियों के प्रति मानसिकता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।