ट्रैफिक सिग्नल केवल दिखावे के तौर पर, न बत्तियां चालू, न हीं पुलिसकर्मी तैनात, सब गोलमाल

ट्रैफिक सिग्नल केवल दिखावे के तौर पर, न बत्तियां चालू, न हीं पुलिसकर्मी तैनात, सब गोलमाल

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

जयपुर l गोनेर रोड जयपुर, जयपुर शहर के नजदीक, लूनियावास चौराहे के हाल बेहाल है यहां लूनियावास चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगा तो लगा हुआ है, लेकिन न हीं रेड लाइट चालू है, न ही पुलिस कर्मचारी तैनात है l इस कारण सुबह शाम ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो जाता है एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है इससे जनता को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है l हमारे संवाददाता को इस मामले में पार्षद छोटा देवी मौर्य ने अवगत कराया की इस मामले में मेरे द्वारा कई बार जेडीए व नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट में कई बार लेटर दिया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई l