गणेश महोत्सव का आखिरी दिन : पंडालों में देर रात तक खनके डांडिया , 56 भोग के साथ हुई महा आरती , आज जुलूस के साथ होगा विसर्जन

गणेश महोत्सव का आखिरी दिन : पंडालों में देर रात तक खनके डांडिया , 56 भोग के साथ हुई महा आरती , आज जुलूस के साथ होगा विसर्जन

कपासन में गणेश महोत्सव की अंतिम रात को आयोजन स्थलों पर श्रद्धालु जम कर नाचे । श्री गणेश प्रतिमाओं को 56 भोग धरा गया । वहीं आज दोपहर बाद गणेश प्रतिमाओं का जुलुस निकाल विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा । श्री कल्याण राय जी मंदिर चौक में बच्चों ने चंदा इकट्ठा कर महोत्सव का आयोजन किया ।

गणेश उत्सव कार्यक्रम में झूमती महिलाएं कस्बे में पिछले 10 दिनों से चल रहा श्री गणेश महोत्सव आज धम जाएगा । महोत्सव के अंतिम दिन पंडालों में युवक युवतियों महिलाओं और बच्चों ने जम कर गरबा डांडिया और कई प्रकार का नृत्य कर पूरा लुप्त उठाया । इसके साथ ही गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते रहे । बच्चों ने किया 56 भोग का आयोजन कस्बे के श्री कल्यानराय जी मंदिर चौक में बाल गोपाल गणेश महोत्सव का आयोजन किया । जिसमें बच्चो ने चंदा इकट्ठा कर महोत्सव का आयोजन किया । इन्होंने पूरे मोहल्ले से चंदा इकट्ठा कर गणेश महोत्सव का आयोजन रखा और अंतिम रात को वहां छप्पन भोग का आयोजन भी बच्चों ने किया । रात 10.30 बजे आरती कर 56 भोग का भोग लगा प्रसाद वितरित किया । कस्बे के नंदवाना पंचायत भवन में आयोजित सगस बावजी मित्र मंडल की ओर से और श्री कृष्ण सुदामा चोक में भी अंतिम रात में 56 भोग की झांकी सजाई गई । और आरती कर इसका प्रसाद वितरित किया गया । अन्य आयोजन स्थलों पर भी इसी प्रकार कार्यक्रम हुए ।

आज गणेश प्रतिमाओं का होगा विसर्जन कस्बे में कुल 10 स्थानों पर गणेश उत्सव का आयोजन रखा गया हैं । जहां से शुक्रवार दोपहर बाद धार्मिक अनुष्ठान के साथ गणेश प्रतिमाओं को रथ नुमा वाहनों में सजा कर विसर्जन हेतु जुलूस के रूप में नचाते गाते लेजाया जाएगा । ये सभी जुलूस अलग अलग मार्गों से होते हुए पुराने बस स्टेंड चौराहे पर आएंगे और वहां से एक के बाद एक सदर बाजार से होते हुए राजेश्वर तालाब स्थित सरोवर बालाजी पहुंचेंगे । जहां से विसर्जन हेतु तीर्थ स्थल मात्र मातृकुंडिया स्थित बनास नदी और दूसरी तरफ बेड़च नदी के लिए प्रस्थान करेंगे ।