गणेश विसर्जन के समय डूबने से युवक की मौत : एनिकट में गहराई में जाने से डूबा , भीड़ में नहीं चला पता

गणपति विसर्जन के चलते आज हर तालाब और एनीकट में भीड़ रही । भूपालसागर क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान एनीकेट में एक युवक की डूबने से मौत हो गई । घर पहुंचने के बाद परिवारजनों युवक नहीं मिला तो वापस एनीकेट में जाकर देखा । वहां युवक की लाश मिली । थाना अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल ने बताया कि काकरांवा निवासी महेंद्र पुत्र ओमप्रकाश यादव ( 23 ) अपने युवा दोस्तों और ग्रामीणों के साथ एनीकेट पर गणेश विसर्जन के लिए गया था । इस दौरान एनीकेट में गहराई में चले जाने पर वह डूब गया लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण किसी को पता नहीं चला । जब सब अपने घर गए तो महेंद्र के घर वालों ने उसके दोस्तों से महेंद्र के बारे में पता किया । किसी को उसकी जानकारी नहीं थी । महेंद्र के घर नहीं लौटने पर उसके घरवाले ढूंढते हुए एनीकेट पर दोबारा गए और पानी के अंदर जाकर देखा । महेंद्र के डूबने की जानकारी मिली । दोस्तों और ग्रामीणों ने महेंद्र को बाहर निकाला और सनवाड़ हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।