इनामी स्थायी वारंटी गिरफ्तार : खेतों में छिपकर काट रहा था फरारी , पिछले 4 साल से था फरार कपासन

इनामी स्थायी वारंटी गिरफ्तार : खेतों में छिपकर काट रहा था फरारी , पिछले 4 साल से था फरार कपासन

कपासन पुलिस ने लूट के मामले में पिछले 4 सालों से फरार ईनामी स्थाई वारंटी को आज मंगलवार को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी यहां थाना स्तर के टॉप 10 वांटेट अपराधियों की सूची में शामिल था । जिस पर 500 रु का इनाम घोषित था । यह बदमाश गुजरात में मजदूरी करने के साथ ही यहां खेतो में छुपते छुपाते फरारी काट रहा था । थानाधिकारी फूलचन्द टेलर ने बताया की मेवदा कॉलोनी निवासी स्थाई वारंटी नारायण ( 37 ) पुत्र प्रेमा कंजर को आज उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया । यह आरोपी रेलवे पुलिस के साथ लूट करने ओर राज्यकार्य में बाधा डालने के एक मामले में पिछले चार सालो से फरार चल रहा था ।

500 रूपए का था ईनाम नारायण की गिरफ्तारी पर 500 रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ था । यह थाना स्तर के टॉप 10 वांटेट अपराधियों की सूची में शामिल था । इस बदमाश की काफी समय से तलाश की जा रही थी । सोमवार को मूखबीर द्वारा सूचना मिली की उक्त स्थाई वारंटी अपने घर पर आया हुआ है । जिस पर हेड कांस्टेबल तेजमल , कांस्टेबल दिनेश चौधरी , गजेंद्र और सुरेश मय जाप्ता ने नारायण कंजर के घर पर दबिश दी । जहां से आरोपी पुलिस जाब्ता को देखकर भागने लगा । जिसका पुलिस ने पिछा कर पकड़ लिया।ओर उसे कोर्ट में पेश किया गया । बताया गया कि आरोपी नारायण फरार को होकर गुजरात चला गया , जहां मजदूरी करने लगा । गांव भी आता जाता रहता था । गांव आने पर वो खेत खलिहानों में छुप कर समय निकाल रहा था ।