क्षमा मांगे वह वीर, क्षमा कर दे वह महावीर*

क्षमा मांगे वह वीर, क्षमा कर दे वह महावीर*
क्षमा मांगे वह वीर, क्षमा कर दे वह महावीर*

*मुझसे या मेरे परिवार से कभी आपका अपमान हुआ हो , नाराज किया हो , नुकसान पहुंचाया हो , आपके विरुद्ध कुछ कहा हो , दिल दुखाया हो , निंदा या बुराई की हो, ईष्या की हो , कड़वे वचन कहे हो , आप का मजाक उड़ाया हो , आपके मत का विरोध किया हो , आपके लिए गलत धारणा रखी हो , उपेक्षा की हो , कभी भाव से , शब्दों से , व्यवहार से, क्रोध से , मान सम्मान देने से, कहने सुनने से , अहंकार से , स्वार्थ से , जाने अनजाने किसी भी प्रकार या कारण अनुचित आचरण या व्यवहार आपके दृष्टिकोण में मुझसे हुआ हो या उपरोक्त नादानियां या गलतियां मुझसे जाने अनजाने में हुई हो तो मैं पर्वाधीराज पर्युषण पर्व पर शीश नवाकर हाथ जोड़कर श्रद्धा पूर्वक सहृदय आपसे मन वचन काया से माफी मांगता हूं क्षमा चाहता हूं*

*मिच्छामि दुक्कड़म*

*खम्मत खामना सा*

*आपका अपना मुकेश नाहटा 9887777407*