*दो स्थानों पर हुआ मातृ सम्मेलन आयोजित* *आदर्श विद्या निकेतन भूपालसागर

*दो स्थानों पर हुआ मातृ सम्मेलन आयोजित* *आदर्श विद्या निकेतन भूपालसागर
*दो स्थानों पर हुआ मातृ सम्मेलन आयोजित* *आदर्श विद्या निकेतन भूपालसागर

श्री विद्या भारती संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित आदर्श विद्या निकेतन भूपालसागर द्वारा भूपालसागर नगर में जाशमा रोड़ एवं संतोषी माता जी के मन्दिर प्रांगण में मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती खुशबू वैष्णव, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शांता देवी सरगरा रहें। एवं अध्यक्षता सुगना देवी भील ने की।

मातृ सम्मेलन के दौरान प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह चारण ने उपस्थित सभी माताओं को विद्या भारती द्वारा संचालित शिशु वाटिका में क्रियान्वित बारह प्रकार की व्यवस्थाओं की जानकारी में बताया कि शिशु केन्द्रीत शिक्षा सहज खेल खेल में शिक्षा और संस्कार बालकों में रूचिकर होता हैं।

बारह व्यवस्थाओं में, बगीचा,घर, चित्र पुस्तकालय, रंगमंच, क्रीड़ांगन, चिड़ियाघर,कलाशाला, प्रयोगशाला, तरणताल, संग्रहालय, प्रदर्शिनी, एवं कार्यशाला द्वारा रोचकता के साथ शिक्षण बालकों को रूचिकर बना रहा हैं।

कार्यक्रम का संचालन शिशु वाटिका प्रभारी सागर जटिया ने किया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।