श्री सांवलिया महादेव मंदिर जीर्णोद्धार हेतु मुंगाना धाम के महामंडलेश्वर चेतनदास जी ने किया पोस्टर का विमोचन
1.
*कपासन नगर के राजराजेश्वर बड़ा तालाब पर स्थित अति प्राचीन श्री सांवलिया महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं भव्य शिवलिंग स्थापना हेतु धर्म प्रेमियों का आह्वान करते हुए कपासन मुंगाना धाम के मीरा मेवाड़ खालसा महामंडलेश्वर श्री 1008 चेतनदास जी महाराज ने पोस्टर का विमोचन किया और पुनः सभी धर्म प्रेमी भक्तों का इस पुनीत धार्मिक ऐतिहासिक कार्य में अधिक से अधिक तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया जिसमें महाराज के शिष्य रामपाल जी तथा मंदिर जीर्णोद्धार समिति के बबलू सोनी ओम प्रकाश आचार्य व अन्य कहीं भक्तगण व सदस्यगण उपस्थित रहे।