चोकुण्डिया बावजी का रात्रि जागरण

चोकुण्डिया बावजी का रात्रि जागरण

भूपालसागर । चोरकण्डिया बावजी का रात्रि जागरण हुआ । पुजारी छगन लाल जाट ने बताया कि यह स्थान काफी प्राचीन है और यहां की परंपराएं भी प्राचन है । यहां पांचम का रात्रि जागरण होता है जिसमें जागरण से पूर्व बावजी का विशेष शृंगार एवं पुजा अर्चना की जाती है । जागरण में एमपी , भीलवाड़ा , मारवाड़ , डुंगरपुर , उदयपुर चित्तौडगढ , गुजरात आदि इलाकों से जातरू शामिल हुए ।