पदयात्रा: रेलमगरा प्रधान चौहान की पदयात्रा
पंचायत समिति क्षेत्र की खुशहाली मनोकामना को लेकर रेलमगरा प्रधान आदित्यप्रतापसिंह चौहान बुधवार से तीन दिवसीय पदयात्रा पर कोटड़ी से नाडोल स्थित आशापुरा माताजी तक निकलेंगे। नाथद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल चौधरी ने बताया कि प्रधान चौहान उनके निवास से बुधवार को कोटड़ी में चारभुजा नाथ मंदिर पर मंगला दर्शन कर रवाना होंगे, जो दरीबा, रेलमगरा, चौकड़ी, ओड़ा, राज्यावास, एमडी होते हुए कांकरोली पहुंचेंगे। जहां रात्रि विश्राम के बाद 2 मार्च द्वारिकाधीश के मंगला आरती दर्शन कर केलवा, गोमती होते हुए चारभुजा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके बाद यात्रा के अंतिम दिन 3 मार्च को देसूरी होकर नाडोल स्थित आशापुरा माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। जहां प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।