अनाथ बच्चों को मिशन चलाकर दी 1,41,022 रूपए की सहायता

अनाथ बच्चों को मिशन चलाकर दी 1,41,022 रूपए की सहायता

सर्वसमाज के माध्यम से युवाओं ने दी 1,41,022 रुपये की आर्थिक सहायता

सोशल मीडिया के सही उपयोग से तीन अनाथ बच्चों को मिला सहारा

 सैंथल/दौसा।    मिशन स्व. अनाथ बच्चे सैथल का आज सर्व समाज के लोगो के द्वारा समापन किया गया। भागीरथ फुले सेना सेवा समिति दौसा के प्रवक्ता कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि समाज के माध्यम से युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर गरीब , अनाथ परिवारों के लिए मिशन चलाकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।  सोशल मीडिया का सही उपयोग करने का यह बहुत ही अच्छा उदाहरण हैं।

सैंथल थानाधिकारी अजीत सिंह द्वारा बताया गया कि गरीब परिवार की इकलौती सहारा स्व. पूनम देवी पत्नी स्व.फतेह सिंह बैरवा की दिनांक 7/9/2022 के दिन बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी।  इनका परिवार कच्चे आवास में निवास करता था।  उनके पति की मृत्यु भी 5 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गई। अब परिवार का एक मात्र सहारा यही थी। उसे भी भगवान ने छीन लिया। इनके तीन छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे हैं। कमल बैरवा (10 वर्ष ) , विक्की बैरवा (8वर्ष) , जतिन बैरवा (5वर्ष) ।  अब इनका कोई सहारा नहीं है।  ये तीनों बच्चे अनाथ हो गए थे।  इन बच्चों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है ये पहले ही कर्ज में डूबे हुए थे। अब और भी विकट समस्या खड़ी हो गई । ऐसी स्थिति में अब सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति ही इस परिवार का सहारा बन कर उभरे और इन बच्चो को जीने की राह प्रदान करने की ठानी। सर्व समाज के लोगो के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से  सहयोग भी प्रदान किया गया। जिनमे मौके पर 2100 रुपये सरपंच सैंथल, 11000 रुपये अजीत सिंह जी थानाधिकारी सैथल, 2100 रुपये जाकिर खान सैंथल, 11000 रुपये बिजली बाई,  2700 रुपये कमल रमनवाल जी सैंथल थाना, 5000 रुपये बैरवा समाज सैंथल, 2000 रू श्री इंद्र सिंह बैरवा दोहा कतर निवासी भांडारेज मोड़, 2100 रुपये पंकज जी जैन गुजरात, 11100 रुपये राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समस्त गुरुजन स्टाफ सैंथल, सर्व समाजके लोगो के द्वारा राशि एकत्र कर कर व सोशल मीडिया पर मिशन चलाकर आज पीड़ित अनाथ बच्चो को 1,41,022 रूपए राशि व भागीरथ फुले सेना सेवा समिति दौसा के द्वारा बच्चो को शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। समाज के वरिष्ठ लोगों के द्वारा राशि प्रदान की गई। मिशन समापन पर फूलचंद सैनी, मुनेश सैनी उपाध्यक्ष भागीरथ फुले सेना सेवा समिति तहसील दौसा , नरेश सैनी कोषाध्यक्ष भागीरथ फुले सेना सेवा समिति तहसील दौसा,  हरिमोहन सैनी,  कैलाश सैनी, रामकरण बैरवा, जियालाल बेरवा, गोपाल बेरवा, छोटेलाल कुम्हार, नारायण कोली, राय सिंह गुर्जर, जयराम सैनी,  संतोष सैनी,  कमलेश सैनी सचिव सैनी समाज तहसील सैंथल,दौसा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।