साँवलिया जी हरियाली अमावस्या गुरुवार अन्न प्रसाद भंडारा
सांवलिया परिवार द्वारा सांवलिया सेठ मंडफिया में हर माह अमावस्या को दर्शनार्थी भक्तो के लिए पूड़ी-सब्जी का विशाल भंडारा व
किया जाता है
हरियाली अमावस्या होने की वजह से बेसन की चक्की भी बनाई गई
साँवलिया परिवार के राजकुमार सोमानी ने बताया कि यह भंडारा प्रसाद पिछले 4 सालों से अनवरत सेठ जी की कृपा व सभी भक्तों के सहयोग से चल रहा है जिसमे भक्तो द्वारा आटा, सब्जी, तेल का सहयोग किया जाता
है राजेश जी सोमानी