जाट समाज अध्यक्ष के चुनाव हेतु मिटींग का आयोजन किया गया

ब्लॉक अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन
चित्तौडगढ़ 31 जुलाई चितौडगढ शहर जाट समाज अध्यक्ष के चुनाव हेतु मिटींग का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मती से भैरूलाल जाट सांवरिया कॉलोनी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया।
ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी रामलाल जाट ने बताया कि मिटींग मे उपस्थित सभी सदस्यो ने सर्वसम्मती से भैरूलाल जाट के नाम पर सहमति प्रकट की। मौके पर ही शहर ब्लॉक की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जो सर्वसम्मती से भैरूलाल जाट को अध्यक्ष पद पर, मोहनलाल जाट उपाध्यक्ष, डॉ.अरूण चौधरी कोषाध्यक्ष, शिवनारायण जाट सचिव, देवीलाल जाट मेवदा को महामंत्री, हरफुलसिंह राठी एवं रणधीरसिंह सुहाग को संरक्षक पद पर निर्वाचित किया गया।
इसके अलावा निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को शपथ दिलायी गयी ।
बैठक मे चम्पालाल जाट, रोशनलाल लसडावन, लेहरू जाट नयाखेडा, पृथ्वीराज लोठियाना, रामजस चौधरी आदि समाजजन उपस्थित रहे।
निर्वाचन अधिकारी रामजस चौधरी ने बताया कि चित्तोडगढ ग्रामीण ब्लॉक के चुनाव हेतु बैठक 1 अगस्त 2022 को दोपहर 2 बजे जाट छात्रावास पर आयोजित की जाएगी जिसमे समाज के सभी महानुभावों