फल सब्जी होलसेल एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फल सब्जी होलसेल एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कपासन स्थानीय फल एवं सब्जी होलसेल एसोसिएशन

संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी विनोद

कुमार चौधरी को ज्ञापन देकर स्थानीय फल सब्जी के थोक व्यापारीयों को

सुलभ स्थान दिलाने की मांग की। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि

कपासन में स्थित सब्जी मण्डी में थोक एवं रिटेल सब्जी के व्यापारी पिछले

40 वर्षों से एक ही स्थान पर स्टेशन रोड स्थित सब्जी मण्डी में व्यापार करते

हैं। मगर आबादी बढ़ने के साथ साथ व्यापारी भी अधिक हो गये है। सब्जी

मण्डी प्रांगण क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी छोटा हैं। जहां पर रिटेलर व्यावसायी

ही व्यवसाय कर सकते है। सब्जी मण्डी के पास ही एस.बी.आई बैंक, बैंक

ऑफ बडौदा, बिजली विभाग पट्रोल पम्प आदि स्थित है। होल सेल

व्यापारियों के जब गाडीयां माल लेकर आती है। तो सड़क पर भी जाम

लग जाता हैं। जिससे आम आदमी को परेशानी उठानी पड़ती है। थोक

व्यापारीयों के लिए कोई भी अलग स्थान नही है।