Acf ईडिया की तरफ से खनदान कैंप को लेकर की गई मीटिंग

Acf ईडिया की तरफ से खनदान कैंप को लेकर की गई मीटिंग

गिदडवाहा पंजाब (संजीव गर्ग) - आज एंटी करपशन फैडरेशन ईडिया टीम गिदडवाहा की एक मीटिंग एस एस डी कमयुनिंटी सैंटर मंडी वाली धर्मशाला मे राष्ट्रीय उप प्रमुख संजीव कुमार गर्ग एवम पंजाब अधयक्ष गुरमीत सिंह खिपल की अध्यक्षता में की गई,फैडरेशन की तरफ से 14 अगस्त दिन रविवार को खुनदान कैंप के साथ साथ शुगर, आरथो एवम चमडी के लोगो का कैंप लगवाने के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस मोके पर जगदेव सिंह, मिस्त्री भोला सिंह, मासटर पवन कुमार, जगप्रीत सिंह, सचिन कुमार, राज कुमार गर्ग, विपिन बांसल, जगजीत सिंह, डा़ अनिल गर्ग, विजय कुमार, सतीश गर्ग एवम योगेश बांसल भी उपस्थित रहे ।