अंशुल नागर को आईएएस में चयन होने पर दी बधाई

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
गंगापुर सिटी l मुकेश कुमार बैरवा जी सरपंच वज़ीरपुर (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भीम आर्मी) ने अंशुल नागर पुत्र डॉ बत्तीलाल बैरवा (निवासी कोयला) का IPS (IAS 2021) में चयन होने के उपलक्ष्य में निज निवास (दूध की डेयरी कॉलोनी गंगापुर सिटी) पर माला व साफा पहनाकर बधाई दी।