एलएचवी / एएनएम संघ ऑफ राजस्थान ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम लिखा पत्र

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7

रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर 

6 जुलाई 2022 को एलएचवी / एएनएम संघ ऑफ राजस्थान प्रदेश की अध्यक्ष कमला मीणा ने बताया कि हमने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री महोदय को हमारी मांगों के लिए पत्र लिखा है l साथ ही हम सब इनसे आशा करते हैं कि हमारी समस्याओं का समाधान शीघ्र करें, पत्र में बताया गया है कि कमांक एफ28 () परावि / प्र.2/ ग्रा.से.संघ / मांग पत्र /2012 / 1553 जयपुर दिनांक 05 अप्रैल 2018 ग्राम सेवक के पद नाम को ग्राम विकास अधिकारी के पद नाम में परिवर्तन के लिए जयपुर में इकट्ठे हुए हैं l दिनांक 05 अप्रैल 2018 में राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान शासन द्वारा ग्राम सेवक का पद नाम ग्राम विकास अधिकारी में परिवर्तन कर दिया गया। जबकि ग्रेडपे 2400 (लेवल-6) है। उसी ग्राम पंचायत में ANM (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का ग्रेडपे 2800 (लेवल-8) है। LHV का (लेवल-9) है। ANM/LHV नर्सिंग संवर्ग की नियुक्ति पूर्णत सेवा अवधि पर आधारित ना कि अतिरिक्त विशेष योग्यता पर और अतिरिक्त विशेष योग्यता और मेडिकल दृष्टि से सक्षम है। जबकि वित्त विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वारा 10 नवंबर 2021 एवं 23 नवंबर 2021 को निर्देशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए राजस्थान जयपुर द्वारा पदनाम परिवर्तन के योग्य नहीं माना गया ।

क्र. स. 1, दिनांक 5 अप्रैल 2018, विभाग पंचायती राज (ग्राम विकास अधिकारी ) राजस्थान 2400 (एल-6)

इन्होंने निवेदन है कि ANM/LHV नर्सिग संवर्ग के स्वाभिमान व सम्मान को ध्यान में रखते हुए पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार ग्राम विकास अधिकारी की तर्ज पर ANM/LHV नर्सिग संवर्ग के पद नाम परिवर्तन कराने का श्रम कराये। इससे राज्य सरकार पर कोई वित्तीय भार नही आयेगा।

क.स.1 वर्तमान पदनाम "महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) ग्रेडपे 2800 (L-8)" नवीन पदनाम पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफीसर (पीएचएनओ)

क.स 2 महिला स्वास्थ्य दार्शिका (एलएचवी) ग्रेडपे 3800 (L-9) नवीन पदनाम "सीनियर सर्किल हेल्थ नर्स ऑफीसर (एमसीएचएनओ)" इस तर्ज पर कराने की मांग की गई l

महोदय से निवेदन है कि हमारी समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र करवाएं, ताकि हम राहत की सांस ले सकें l